
सभी लोग सुंदर दिखना चाहते है। लेकिन कील मुहांसों के कारण लोगों का चेहरा खराब हो जाता है ।चेहरे का आकर्षण खराब हो जाता है। खासकर टीनएज में जब चारों तरफ आकर्षण होता है । लोग अच्छा देखना चाहते हैं।तब कील मुहांसों के कारण लोगों का कॉन्फिडेंस कम हो जाता है। और टीनएज में आकर्षण ,अच्छा दिखने की चाहत ,बद से बदतर हो जाती है ।महिलाओं में फ्री मीनोपॉज और पोस्ट मेनोपॉज की दशा में यह स्थिति उत्पन्न होती है ।कील मुंहासे होने के क्या-क्या कारण हैं ।और इन से कैसे छुटकारा पाया जाए ।इसके बारे में इस ब्लॉग में पूरी जानकारी दी गई है।

कील मुंहासे acne pimple होने के कारण।
हमारे चेहरे की त्वचा अनेक परतो की बनी हुई होती है। टीनएज में और प्री मीनोपॉज की दशा में शरीर के अंदर हार्मोन में बदलाव होते हैं। हमारे शरीर के अंदर सभी क्रियाओं के लिए अलग-अलग रसायन पाए जाते हैं। जिन्हें हार्मोन कहते हैं। हार्मोन के कारण और हार्मोन में परिवर्तन के कारण मनुष्य के शरीर में अनेक प्रकार की चाह इच्छा कामना वासना पैदा होती है। हार्मोन एक प्रकार के रसायन होते हैं जो समय-समय पर शरीर से निकलते हैं। जब चेहरे की स्किन की परतो में गंदगी इकट्ठा हो जाती है उस गंदगी को शीबम कहते हैं। शिवम की मात्रा जब चेहरे की स्किन में बढ़ जाती है तब वह गंदगी कील मुहांसों के रूप में निकलती है।
कील मुंहासे Acne pimple हटाने के घरेलू उपाय।

1- मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बनाएं। 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। चेहरे को रगड़ कर न पोंछे। चेहरे को रुमाल से या तौलिया से थपथपाकर पोंछे।

2-संतरे के छिलके का पाउडर और उसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसे हफ्ते में तीन बार करें।

3- पपीता का पेस्ट बनाएं और उसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसे हफ्ते में तीन बार करें।

4- टमाटर का पेस्ट बनाएं और उसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसे हफ्ते में तीन बार करे।

5- कच्चे दूध में बेसन मिलाकर पेस्ट बनाएं। 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसे हफ्ते में तीन बार करें।
इस ब्लॉग में बताए गए सारे उपाय प्राकृतिक हैं। और बहुत ही उपयोगी हैं। यह सारे उपाय एंटी एक्ने की तरह काम करते हैं। इस ब्लॉग को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएं और शेयर करें और कमेंट करके बताएं। कि आपको कितना फायदा हुआ