FPO पर यू-टर्न के बाद आडानी ग्रुप के स्टॉक्स में हड़कंप, निवेशक बेच रहे हैं स्टॉक्स

रिटेल निवेशक आडानी ग्रुप के शेयर को बेचने में लग गए हैं। बाजार में उठापटक का आलम यह रहा कि गौतम अडानी को अपने 20,000 करोड रुपए के अडानी इंटरप्राइजेज के FPO को कैंसिल करना पड़ गया।पिछले 2 हफ्ते से लगातार अडानी ग्रुप के शेयर गिर रहे हैं। गिरावट का यह सिलसिला अभी जारी है।

Adani Group stocks: अमेरिकी रिसर्च फर्म द्वारा हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने के बाद अदानी ग्रुप के शेयरों को जबरदस्त बिकवाली हो रही है रिटेल निवेशक अडनी ग्रुप के शेयर को बेचने में लग गए है।

Adani Group stocks Crash

अमेरिकी रिसर्च द्वारा हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों को जबरदस्ती बिकवाली हो रही है। रिटेल निवेशक अडानी ग्रुप के शेयर को बेचने में लग गए है। बाजार में उठापटक का आलम यह रहा है। कि गौतम अडानी को अपने 20,000 करोड रुपए के अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ को कैंसिल करना पड़ गया है पिछले कारोबारी दिनों में लगातार अडानी ग्रुप के शेयर गिर रहे है। गिरावट का सिलसिला अभी जारी है। अडानी ग्रुप के शेयर आज शुरुआती कारोबार में बीएसई पर लगभग 20% तक गिर गए। अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है। बता दें कि लोअर सर्किट उस शेयर की सबसे कम कीमत होती है। यह सर्किट लगने पर इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव कारोबार रुक जाता है।अमेरिकी रिसर्च द्वारा हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों को जबरदस्ती बिकवाली हो रही है। रिटेल निवेशक अडानी ग्रुप के शेयर को बेचने में लग गए है। बाजार में उठापटक का आलम यह रहा है। कि गौतम अडानी को अपने 20,000 करोड रुपए के अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ को कैंसिल करना पड़ गया है पिछले कारोबारी दिनों में लगातार अडानी ग्रुप के शेयर गिर रहे है। गिरावट का सिलसिला अभी जारी है। अडानी ग्रुप के शेयर आज शुरुआती कारोबार में बीएसई पर लगभग 20% तक गिर गए। अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है। बता दें कि लोअर सर्किट उस शेयर की सबसे कम कीमत होती है। यह सर्किट लगने पर इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव कारोबार रुक जाता है।

लोअर सर्किट किन किन शेयरों पर लगाया जाता है।लोअर सर्किट किन किन शेयरों पर लगाया जाता है।

जो शेयर गिरने लगते हैं। उस पर लोअर सर्किट लगाया जाता है। लोअर सर्किट उस शेयर की सबसे कम कीमत होती है। यह सर्किट लगने पर इक्विटी|Equity| और इक्विटी डेरिवेटिव|Equity derivatives| कारोबार रुक जाता है।

इंट्राडे ट्रेड पर अडानी शेयरों का प्रभाव

अमेरिकी रिसर्च फर्म द्वारा हिंडोन वर्ग रिपोर्ट जारी होने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों का इंट्राडे पर भी प्रभाव पड़ा है। अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर लगभग 20 % तक गिर गए कंपनी के शेयर अपने 52 वीक |week|के लो|Low| 1,529.55 रुपए के करीब पहुंच गए हैं बता दें| कि अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर पिछले साल 24/02/2022 को 52 वीक|week| के लो|Low| पर थे।

अदानी ग्रुप|Adani Group| की लिस्टेड|Listed| सातों कंपनी |seven company|के शेयरों का हाल

1-अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में 10% की तेजी है ।इसका शेयर प्राइस ₹2341. 55 रूपए है। हालांकि, कुछ देर के बाद ही यह शेयर 10% तक गिर कर 1915.85 रुपए पर आ गया।
2-अडानी पोर्ट्स के शेयर 2.60%की तेजी के साथ 504.95 रुपए पर खुले थे। लेकिन थोड़ी देर बाद लगभग 8% गिरकर ₹453 .90 पर आ गए।

3-अडानी पावर का शेयर 5% के लोअर सर्किट पर ओपन हुआ है। इसका शेयर प्राइस 202.15 रुपए पर है।
4-अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में भी 10% कालो सर्किल लगा है। इसका शेयर प्राइस1557.25 रुपए है।
5-अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 10% का लोअर सर्किट लगा है। यह 1038.05 रुपए पर ओपन हुआ है।
6-अडानी टोटल गैस का शेयर भी 10% के लोअर सर्किट के साथ खुला है। इसका शेयर प्राइस1711.50 रूपए है।
7-अडानी विल्मर के शेयर 5% लोअर सर्किट के साथ421.45 पर ओपन हुए।

हिंडनबर्ग विवाद के बाद पहली बार बोले अडानी

आपको बता दें कि अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ को कैंसिल करने के अगले दिन गौतम अडानी ने अपने शेयरधारकों के लिए एक वीडियो मैसेज के जरिए कहा “प्रिय मित्रों” एफपीओ के पूरी तरह से सब्सक्राइब होने के बाद कल इसे रद्द करने के फैसले से कई लोग सर प्राइज हुए हैं ।लेकिन बाजार की अस्थिरता की वजह से हमारे बोर्ड ने महसूस किया कि इन परिस्थितियों में FPO के साथ जाना नैतिक तौर पर सही नहीं होगा” बता दें कि अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अडानी समूह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इस रिपोर्ट के आने के बाद से समूह की कंपनियों के शेयर लगातार नीचे आ रहे हैं। हिडिनबर्ग की यह रिपोर्ट अडानी इंटरप्राइजेज की तरफ से ₹20,000 करोड़ रुपए का एफपीओ लाने के ऐन पहले 24 जनवरी को आई थी ।हालांकि, इस रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को अडानी समूह ने खारिज किया है।

कल 35% गिर गए थे अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर

इससे पहले अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में बुधवार को इंट्राडे ट्रेड में लगभग 35% तक की गिरावट आई थी। बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर ₹3030 पर खुला था इसके बाद दिनभर के कारोबार में यह शेयर गिरकर ₹1942 पर पहुंच गया था। यानी या दिन के हाई से लगभग 1008 रुपए या 35% तक घट गए हालांकि मार्केट बंद होते समय शेयरों में थोड़ी रिकवरी आई और यह शेयर बीएसई पर 28.45% गिरावट के साथ 2128.70 रुपए पर बंद हुआ था इन विवादों के चलते अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के मार्केट कैप को संयुक्त रूप से करीबन 100 बिलियन डालर घट गया है।

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap