फिर से क्यों गिर रहे है।अडानी ग्रुप के शेयर आज 4 शेयरों में लोअर सर्किट|Lower Circuit| जानिए….

Adani Group shares

अडानी ग्रुप के कई शेयरों में शुक्रवार को भी बड़ी गिरावट देखने को मिली ।अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल, और अडानी ग्रीन के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 4.15 फ़ीसदी गिरकर बंद हुआ है। वही, अडानी पोर्ट के शेयरों में मामूली तेजी दिखी।

अडानी ग्रुप|Adani Group| के शेयरों|Shares| में गिरावट क्यों।

गौतम अडानी(Gautam Adani) की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप के कई शेयर शुक्रवार को भी गिरावट के साथ बंद हुए। शेयरों में गिरावट के पीछे एक नया कारण सेबी से जुड़ा है। सेबी अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ(Adani Enterprise s FPO) के बारे में जांच कर रहा है ।सूत्रों के अनुसार सेबी 20,000 करोड़ के एफपीओ में कुछ निवेशकों के अडानी ग्रुप से लिंक की जांच कर रहा है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट (Hindenburg Research Report)के बाद ही अडानी ग्रुप पर एक के बाद एक आफत आ रही है ।गुरुवार को नार्वे वेल्थ फंड ने बताया था। कि उसने अडानी ग्रुप के सारे शेयर बेच दिए है। इससे पहले अडानी के सबसे बड़े विदेशी निवेशक टोटल एनर्जीज ने ग्रुप के हाइड्रोजन प्रोजेक्ट में पार्टनरशिप को होल्ड पर डाल दिया था‌ ।आइए जानते हैं। कि आज अडानी ग्रुप के शेयरों का(Adani Group shares) क्या हाल रहा है।https://manjooo.com/adani-group-share-falling/

अडानी इंटरप्राइजेज में आज भी गिरावट

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर गुरुवार को करीब 11 फीसदी गिरकर बंद हुआ था। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर 4.15 फीसदी या 79.95 रुपए गिरकर 1847.35 रुपए पर बंद हुआ है। यह गिरावट के साथ 1765 रुपए पर खुला। यह शेयर आज अधिकतम 1990 रुपए और न्यूनतम 1734.60 रुपए तक गया ।इसके साथ ही बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 2,10,598.11 करोड़ रुपए रह गया है।

अडानी पोर्ट में मामूली तेजी

अडानी पोर्ट का शेयर गुरुवार को 2.90 फ़ीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। यह शेयर आज 0.31 फीसदी या 1.80 रुपए बढ़कर 583.85 रूपए पर बंद हुआ है। यह शेयर आज गिरावट के साथ 573.90 रुपए पर खुला था।

अडानी पावर में आज भी लोअर और सर्किट

अडानी पावर के शेयरों में आज भी लोअर सर्किट लगा है। यह शेयर 5 फीसदी या 8.60 रूपए घटकर 164.30 रुपए पर बंद हुआ यह शेयर आज लोअर सर्किट पर खुला था। और इसी पर बंद हुआ।

अडानी ट्रांसमिशन में आज भी लोगों सर्किट

अडानी ट्रांसमिशन का शेयर आज भी लोअर सर्किट पर बंद हुआ है। यह शेयर 5 फीसदी या 62.40 रुपए घटकर 1186.15 रुपए पर बंद हुआ। यह शेयर आज लोअर सर्किट पर ही खुला था।

अडानी ग्रीन में लोअर सर्किट

अडानी ग्रीन का शेयर गुरुवार को 4.96 फ़ीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था ।आज यह शेयर लोअर सर्किट पर बंद हुआ है । यह शेयर 5 फीसदी या 38.05 रुपए गिरकर 723.90 रुपए पर बंद हुआ ।यह शेयर गिरावट के साथ 736.95 रुपए पर खुला था।

अडानी टोटल में आज भी लोअर सर्किट

अडानी टोटल के स्टॉक में आज भी लोअर सर्किट लगा है। यह शेयर लोअर सर्किट पर ही खुला था। यह शेयर 5 फ़ीसदी या 66.20 रुपए गिरकर 1258.25रुपए पर बंद हुआ।

अडानी विल्मर में मामूली गिरावट

अडानी विल्मर के शेयरों में गुरुवार को अपर सर्किट लगा था। तीसरी तिमाही के अच्छे नतीजे के कारण इस शेयर में उछाल देखी गई थी ।आज यह शेयर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है । यह शेयर0.95 फ़ीसदी या 4.20 रुपए घटकर 436.10रुपए पर बंद हुआ है।

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap